विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की टीम ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसमें फिल्म की रीडिंग से लेकर मुहूर्त शॉट तक दिखया गया है। सैम बहादुर में विक्की की अलावा सान्या मलहोत्रा, नीरज काबी और फतिमा सना शेख भी नजर आएंगी। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है।