आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? इंडियन मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के लिए यह सवाल 2019 वर्ल्ड कप के पहले से ही सिरदर्द बना हुआ है। करीब 6 महीने पहले इस नंबर पर श्रेयस अय्यर का खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी कमजोर फिटनेस ने सिलेक्टर्स को अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।

इस स्टोरी में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास करेंगे। इस क्रम में हम समझेंगे टीम में नंबर-4 की समस्या क्यों है? इस समय कौन-कौन से बल्लेबाज इस नंबर के लिए दावेदार हैं?

2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने नंबर-4 पर 8 बैटर आजमाए

टीम इंडिया के सामने नंबर-4 की समस्या आज नहीं आई है। असल में यह समस्या युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद से ही बरकरार है। युवराज ने 2011 वर्ल्ड कप में इस पोजिशन पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। युवी के प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने अपने घर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।

2019 वर्ल्ड कप के बाद का डेटा देखें तो हम पाते हैं कि भारतीय सिलेक्टर्स ने नंबर-4 की पोजिशन पर 8 खिलाड़ी आजमाए हैं। ग्राफिक्स में देखिए सभी का प्रदर्शन…

2 सवालों के जरिए समझिए नंबर-4 की समस्या…

नंबर-4 पर इतनी चर्चा क्यों…? नंबर-4 की पोजिशन किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर के लिए रीढ़ की हड्‌डी कही जाती है, क्योंकि टॉप ऑर्डर के फेल होने की स्थिति में स्कोर को आगे बढ़ाने और टीम को बिखरने से बचाने की जिम्मेदारी नंबर 4 पर आने वाले बैटर की होती है। इसीलिए इस पोजिशन पर मजबूत, स्किलफुल और अनुभवी बल्लेबाज को रखा जाता है, जो हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम हो।

इतना अहम होने के बाद नंबर-4 की पोजिशन खाली क्यों है? 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर को इस रोल के लिए चुना गया था, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद श्रेय्यस अय्यर इस नंबर पर खेले लेकिन अभी वे चोटिल हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

आगे देखिए टीम इंडिया में नंबर-4 के बड़े दावेदार…

  1. फिट हो जाने पर अय्यर का खेलना पक्का

नंबर-4 पर आजमाए गए खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद अय्यर इस स्थान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अय्यर ने 2019 के बाद से नंबर-4 पर भारत की ओर से खेले 22 मुकाबलों में 47.35 के एवरेज से 805 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।

पिछले साल भी अय्यर कमाल की फॉर्म में रहे। उन्होंने साल 2022 में सबसे ज्यादा 724 रन बनाए। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। अगर अय्यर वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो इस पोजिशन पर सिलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे।

  1. केएल राहुल: 63.00 की एवरेज से रन बना रहे

चोट के कारण अगर अय्यर सिलेक्ट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल को नंबर-4 की पोजिशन पर आजमाया जा सकता है।