आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में ओमान ने उलट फेर करते हुए आयरलैंड को 5 विकेट से हराया। आयरलैंड पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को हरा चुकी है। वहीं एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने UAE को 175 रन से हराया।
वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। इसमें 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमों का फैसला रैंकिंग के आधार पर हो चुका है। दो अन्य टीमों का फैसला क्वालिफायर मुकाबले से हो रहे हैं। क्वालिफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज और श्रीलंका सहित 10 टीमें भाग ले रही हैं।
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट में टॉप दो पर रहने वाली टीमें वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। सोमवार को खेले गए मैच में ओमान ने आयरलैंड को हराकर लीग का अपना पहला मैच जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे ओमान की टीम ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 91 रन की पारी खेली
आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 91 रन की पारी खेली, जबकि हैरी टेक्टर ने 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा आयरलैंड का और कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। वहीं ओमान की तरफ से बिलाल खान और फैयाद बट ने 2-2 विकेट लिए।
ओमान के लिए कश्यप प्रजापति और अकिब इल्यास के लिए बीच अर्धशतकीय साझेदारी
282 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पर बैटर कश्यप प्रजापति और अकिब इल्यास ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। प्रजापति ने 72 रन और इल्यास ने 52 रन बनाए। वहीं टीम के कप्तान जिशान मसूद ने 59 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इनके आलवा मोहम्मद नदीम ने 46 रन की नाबाद पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। सदीरा समरविक्रमा श्रीलंकर के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 64 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इनके अलावा पथुम निसंका ने 76 गेंदों पर 57 और दिमुथ करुणारत्ने ने 54 गेंदों पर 52 रन बनाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 180 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 8 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट लिए।