22 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले जोफ्रा आर्चर ने दमदार वापसी की है। उनकी गेंदबाजी ने एक बार फिर बल्लेबाजों को अंतर खौफ पैदा कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में आर्चर ने विकेटों की झड़ी लगा दी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट की वजह से 17 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे। पिछले महीने ही उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। मार्च 2021 के बाद उन्होंने पिछले शुक्रवार को इंग्लैंड (SA vs ENG) के लिए पहला मैच खेला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में उनकी जमकर कुटाई हुई। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच मे ंजोफ्रा ने दिखा दिया कि क्यों बल्लेबाजों में उनके नाम का खौफ होता है।

जोफ्रा ने झटके 6 विकेट

जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। 9.1 ओवर में उन्होंने सिर्फ 40 रन खर्च किये। इस दौरान आर्चर ने रासी वान डेर डुसन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, डेन पार्नेल और तबरेज शम्सी के विकेट झटके। यह वनडे में जोफ्रा का बेस्ट प्रदर्शन भी है। यह पहली बार है जब उन्होंने वनडे में 5 विकेट लिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने वसीम अकरम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 40 रन देकर 6 विकेट किसी भी विदेशी तेज गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीका में बेस्ट प्रदर्शन है।

झटकों से उबरकर जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड की इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 14 रनों पर ही 3 विकेट खो दिये थे। लेकिन इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए 232 रनों की साझेदारी बना दी। मलान ने 114 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। बटलर के बल्ले से 127 गेंदों पर 131 रनों की पारी निकली। इसमें 6 चौके और 7 छक्के थे। मोईन अली ने भी 23 गेंद पर 41 रन बनाए।

इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 346 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसने लगातार विकेट खोये। हेनरिच क्लासेन ने 62 गेंदों पर 80 रन ठोके लेकिन जोफ्रा आर्चर ने टीम की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। 44वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का पारी 287 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने मैच को 59 रनों से जीता। लेकिन साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।