आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मुंबई की कप्तान हरमप्रीत कौर और दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग WPL के पहले ही सीजन के फाइनल में आमने सामने हुईं। लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीमों के साथ नॉकआउट मुकाबले में भिड़ी हों।

WPL फाइनल से पहले हरमन और लेनिंग इंटरनेशनल लेवल पर 4 बार मल्टीनेशन टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भिड़ चुकी थीं। चारों ही बार लेनिंग की टीम को जीत मिली। लेकिन, रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमन की टीम ने लेनिंग की टीम दिल्ली को 7 विकेट से हराकर इतिहास पलट दिया।

WPL की इस स्टोरी में हम दोनों कप्तानों की ऐतिहासिक राइवलरी, दोनों का कप्तानी में रिकॉर्ड, WPL में परफॉर्मेंस और टूर्नामेंट फाइनल के बारे में जानेंगे।

कैसे शुरू हुई राइवलरी

दोनों के बीच कप्तानी की राइवलरी 2020 में शुरू हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला गया। भारत को मुकाबले में 11 रन से हार मिली। इसी के बाद मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुईं। इस बार टीम इंडिया को 85 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

2020 के बाद 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ीं। टीम इंडिया को यहां महज 9 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। पिछले महीने फरवरी में ही टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें सेमीफाइनल में फिर दोनों कप्तान भिड़ीं। मुकाबला फिर भारत के पक्ष में जा रहा था, लेकिन हरमनप्रीत के रनआउट होने के बाद टीम इंडिया 5 रनों से मैच हार गई। इस तरह इंटरनेशनल लेवल के 4 नॉकआउट मुकाबलों में हरमन और लेनिंग का सामना हुआ और हर बार लेनिंग ने ही बाजी मारी।