आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडिया कॉउचर वीक के चौथे दिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मशहूर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के लिए रैंप पर उतरे। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह फ्यूजन आउटफिट में रैंप पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने लुक्स से फैंस को खूब आकर्षित किया है। वहीं उनकी वाइफ आलिया भट्ट ने भी एक्टर की तारीफ की है।

रणबीर कपूर का डैपर लुक

रणबीर ने कुणाल रावल की ‘धूप- छाव’ नाम की कलेक्शन को शो केस किया। इवेंट में एक्टर बेहद शालीनता और स्टाइल के साथ रैंप पर चले। उनकी लुंगी-स्टाइल पैंट वाले आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। रणबीर ब्लू जैकेट क्लासिक ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उनकी पैंट के एक तरफ लुंगी वाला डिजाइन था। उन्होंने इस फ्यूशन स्टाइल वाले आउटफिट को बेहद शानदार तरीके से कैरी किया था।

आलिया भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन

आलिया ने रणबीर का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं दिया। फैशन डिजाइनर कुणाल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और रणबीर की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रणबीर कपूर कुणाल रावल के लिए – धूप- छाव कॉउचर 2023।’

रणबीर और आलिया के प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल में नजर आएंगे, जो इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी हैं। आलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करे तो 28 जुलाई यानी कल उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं।