आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘गुलाम’, ‘लगान’, ‘गंगाजल’ और ‘स्वदेस’ जैसी फिल्में कर चुके एक्टर दया शंकर पांडे टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी नजर आते हैं। इसके अलावा वे इन दिनों शेमारू टीवी पर प्रसारित हो रहे ‘तुलसीधाम के लड्डू गोपाल’ में कथावाचक पंडित राधेश्याम की भूमिका भी निभा रहे हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दया शंकर पांडे ने इस शो और अपने करियर पर बात की…

‘तुलसीधाम के लड्डू गोपाल’ में किस तरह का किरदार निभा रहे हैं?

इस शो में मैं एक कथावाचक की भूमिका निभा रहा हूं। तुलसीधाम मेरे पूर्वजों विरासत हैं और इसे हमारे पूर्वजों ने संभालकर रखा है। वे इस धार्मिक स्थल पर लड्डू गोपाल का मंदिर बनाना चाहते हैं पर कुछ भू-माफिया इस पर कब्जा करना चाहते हैं।

यहीं से कहानी की शुरुआत होती है। मैं इस लड़ाई में हिम्मत हार जाता हूं, लेकिन शो की लीड एक्ट्रेस अक्षिता मुद्गल जो मेरी बेटी तुलसी के रोल में है, वह कमान संभालती है। वो इस लड़ाई को लड़ती हैं और मैं भगवान का नाम लेता रहता हूं।

क्या यह शो लिमिटेड एपिसोड का है?

देखिए, सच तो यह है कि कौन सा शो कब तक चलेगा यह कोई नहीं जानता। हां इतना जरूर है कि अगर शो अच्छा चलेगा, तो उसे चैनल बंद नहीं करेगा। यही इस संसार का नियम है, जिसे हम सब जानते हैं। अगर शो नहीं चलेगा, तब हम कितना भी अच्छा काम करें, इसे बंद कर ही दिया जाएगा।

कई शोज में लीड रोल करते आए हैं। इस शो में यह रोल क्यों किया और यह कैसे मिला?

इसके दो कारण हैं- एक मित्रता और दूसरा कहानी व अच्छा रोल। इस शो के राइटर और प्रोड्यूसर सैनी साहब हैं, उन्होंने ‘शनिदेव’ सीरियल लिखा था। वे मित्र की तरह हैं, सो एक मित्र भाव में कहा कि आपको यह रोल करना है। वे पहली बार प्रोड्यूसर बन रहे हैं। मित्रता के साथ-साथ इंटरेस्टिंग रोल, साफ-सुथरा और धार्मिक-सोशल कंबाइड शो था, इसलिए मुझे भी अच्छा लग रहा था।

आप ज्यादातर धार्मिक शोज के हिस्सा रहे हैं। ऐसे शोज करने की कोई रणनीति रही है या महज संयोग है?

आपने सही आब्जर्व किया है। मेरा मानना है कि आपके जैसे विचार होते हैं, प्रभु उसी तरह का आपकी थाली में भोजन परोसता है। मेरा उद्देश्य होता है कि कला का माध्यम चुना है, तब लोगों तक अच्छे विचार भी पहुंचें। अगर परिवार के 10 सदस्य में से दो सदस्य भी मेरे शोज से प्रभावित होकर अपना जीवन बदलते हैं, तब बड़ी खुशी होती है।

आज भी मिलने पर कई लोग कहते हैं कि ‘महिमा शनिदेव की’ देखकर मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है। यह सुनकर खुशी होती है। लगता है कि मेहनत सफल हुई। ‘शनिदेव’ सचेत करने वाला, पाप-कर्मों पर न चलने वाला शो था।

मुझे लगता है कि हर कोई अगर अपने धर्म के रास्ते पर चले तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आपको बड़ी हिम्मत रखनी पड़ती है। ऐसे शो आते हैं, तब मन में विचार करके, कंप्रोमाइज करके कोशिश करता हूं कि कर लूं ताकि परिवार भी गर्व से सके कि मेरे पापा या पति इस तरह का काम करते हैं। इससे मेरी पत्नी और बच्चे भी खुश हो जाते हैं।

किसी सीरीज और फिल्म में भी नजर आएंगे?

पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं अटल हूं’ कर रहा हूं। इसमें दीनदयाल उपाध्याय के रोल में हूं। दीनदयाल उपाध्याय को अटल जी गुरू और पिता समान मानते थे। पिछले महीने ही इस फिल्म का शेड्यूल खत्म हुआ है। दिसंबर तक यह फिल्म रिलीज होने वाली है।