आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हरियाणा के रोहतक की महिला पहलवान ने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। सविता ने वेनेजुएला की पाओला मोंटेरो चिरिनोस को हराया। उन्होंने पहले दौर में ही 9 अंक की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे दौर में एक भी अंक गंवाए बिना जीत गई। यह चैंपियनशिप जॉर्डन में 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है।
गोल्ड जीतने वाली पहलवान सविता दलाल गांव पिलाना की रहने वाली हैं और सर छोटूराम स्टेडियम के कुश्ती अखाड़े में प्रैक्टिस करती हैं।
इससे पहले भी सविता दलाल कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। सविता ने इस सत्र में सब जूनियर, जूनियर एशिया व विश्व चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण मेडल जीते हैं। जॉर्डन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सविता ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिद्वंद्वी को हराया। जिसके बाद परिवार, अखाड़े व जिले में खुशी का माहौल है। हर कोई विजेता पहलवान को बधाई दे रहा है।
6 साल से कर रही कुश्ती
सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता पिछले करीब 6 साल से कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं। जिसकी बदौलत पिछले दो सालों में कई इंटरनेशलन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सविता द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत भी किया जाएगा।