आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि सालों से उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव किया जा रहा है। असित उन्हें बार-बार कमरे में बुलाते थे और आपत्तिजनक मैसेज भी भेजते थे। असित की हरकतों से परेशान होकर जेनिफर ने शो छोड़ दिया है और प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा है। जेनिफर शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले कर रही थीं।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान जेनिफर मिस्त्री ने असित पर आरोप लगाते हुए कहा है कि असित कई सालों से उनके साथ बुरा बर्ताव करते आए हैं। उन्होंने कहा, ‘ये सिलसिला 2019 से चल रहा है। हम शूटिंग के लिए सिंगापुर गए थे। उस वक्त असित बार-बार मेरे साथ बद्तमीजी कर रहे थे। वो मुझे बार-बार कॉल कर अपने कमरे में बुलाते थे, जब मैं मना करती थीं तो कहते थे कि मजाक कर रहे हैं, लेकिन वो ऐसा लगातार कर रहे थे।

वो सबके सामने बैठकर मेरे होठों की तारीफ करते थे, जो मुझे पसंद नहीं था। वो मुझे पर्सनल मैसेज भेजते थे, जिन्हें मैं लगातार इग्नोर करती थी। वो मुझे इनडायरेक्ट एप्रोच कर रहे थे। मेरी सालगिरह के अगले दिन उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि अब तो सालगिरह भी खत्म हो गई अब तो कमरे में आ जाओ। मुझे ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता था और मैं काफी रोती भी थी।’

एक दिन मेरे साथ कुछ पर्सनल दिक्कतें हुईं, मैंने असित को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि पास होती तो गले लगा लेता। इस तरह के कई इंसीडेंट हुए। मुझे शुरुआत में समझ नहीं आता था, लेकिन जैसे-जैसे समझ आया वैसे-वैसे मेरी परेशानियां बढ़ती गईं। उन्होंने मेरे कॉल्स उठाने बंद कर दिए, जो प्रोफेशनल होते थे। वो मेरी छुट्टियां कैंसिल कर देते थे, मेरे प्रोफेशनल मैसेज इग्नोर करते थे। मेरी सैलेरी सेट पर सबसे कम थी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा देर तक सेट पर बैठाए रखते थे, चाहे मेरा शॉट हो या नहीं। वो पर्सनली और प्रोफेशनली मुझे हैरेस करने लगे। सिर्फ असित ही नहीं बल्कि उनकी टीम मेंबर सुहेल और जतिन भी इस हैरेसमेंट में शामिल हैं।

शो के प्रोजेक्ट हेड ने दी थी धमकी

जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के अलावा शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी द्वारा धमकी मिलने का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा, इसी साल होली पर मेरी एनिवर्सरी थी। 7 मार्च की बात है, मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। वो मुझे जाने नहीं दे रहे थे। जब मैं गुस्से में निकली तो सुहेल ने जबरन मेरी गाड़ी रोकी। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो में काम किया है और मेरे साथ कोई ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकता है। इतने पर मुझे सुहेल ने मुझे धमकी दी।बता दें कि जेनिफर ने अब असित मोदी, सुहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।