आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ करण जौहर ने छह सालों बाद डायरेक्टर के तौर पर वापसी की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया-रणवीर के मस्ती भरी वीडियो क्लिप शेयर की। इस वीडियो में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट नजर आ रहे हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सेट पर कहानी कुछ और ही होती है। आप हमसे ऑन-स्क्रीन मिलें इससे पहले ये ऑफ-स्क्रीन वीडियो देखें। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तुम क्या मिले के स्टेप्स भूल गई थीं आलिया

करीब एक मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत में करण जौहर और आलिया 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के गाने डिस्को दीवाने को याद करते हुए हंस रहे हैं। वीडियो में करण इस गाने के लिरिक्स के बीच अचानक कोई और गाना गाने लगते हैं जिसे सुनकर आलिया अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।

इसके बाद इस BTS वीडियो में दिखाया गया है कि आलिया फिल्म में तुम क्या मिले गाने की शूटिंग के दौरान डांस स्टेप भूल गई थीं। वहीं, रणवीर बर्फ में शूट से पहले छाते के नीचे खड़े होकर टचअप करवा रहे थे।

रणवीर ने दी कोरियोग्राफर को मसाज, आलिया का फिसला पैर

वीडियो में दिखाया गया है कि तुम क्या मिले गाने की शूटिंग के दौरान डांस करते हुए आलिया का पैर फिसल जाता है। ये देखकर करण हंस पड़ते हैं। वीडियो में आगे रणवीर सिंह कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को रिहर्सल के दौरान मसाज देते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में गाने की शूटिंग के दौरान कैमरे में कैद हुए कई ऐसे ही मोमेंट्स को कैप्चर किया गया है।

टीम ने किया बर्फबारी के बीच डांस

वीडियो में दिखाया गया है कि शूटिंग शुरू करने से कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट माइक में बोल रही हैं कि रन्नो हैंडसम लग रहे हैं आज और मैम बहुत सुंदर लग रही हैं। वीडियो में आगे फिल्म की टीम बर्फबारी में डांस करते हुए नजर आ रही है। इसके अलावा बर्फबारी के बीच शूटिंग के समय आलिया कंबल लपेटे बैठी हुई नजर आ रही हैं।

फिल्म के तुम क्या मिले गाने की शूटिंग कश्मीर की वादियों में की गई है। फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में दिखेंगे।