आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राहुल वैद्य सुनील गावस्कर के साथ 1965 में रिलीज हुई फिल्म हिमालय की गोद में का गाना ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’ गा रहे हैं।

राहुल बोले- ये गावस्कर का फेवरेट गाना है

राहुल वैद्य ने वीडियो शेयर करते हुए ये भी बताया कि ये सुनील गावस्कर का फेवरेट गाना है। उन्होंने लिखा- लीजेंड सुनील गावस्कर के साथ ये गाना गाकर मुझे बड़ा मजा आया। वो बहुत ध्यान से गाने सुनते हैं और गानों की हर डिटेल को महसूस भी कर लेते हैं। ये उनका फेवरेट सॉन्ग है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- क्या बात बाबा सनी पाजी के साथ। वहीं एक यूजर ने लिखा- बहुत ही क्यूट वीडियो है।

राहुल ने 2021 में की दिशा परमार से शादी

राहुल वैद्य 2014 में बिग बॉस 14 में आए थे। इसके बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 में भी देखा गया। राहुल ने दिशा को बिग बॉस 14 के सेट पर प्रपोज किया था और जुलाई 2021 में उन्होंने शादी कर ली।

राहुल इंडियन आइडल के पहले सीजन में भी नजर आए थे। वहीं, दिशा ने टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिशा को बड़े अच्छे लगते हैं 2 में भी देखा गया। इस साल मई में कपल ने बताया था कि वो अपना फर्स्ट बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं।