आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राधारमण कोलेज ऑफ फॉर्मेसी में पर्सनालिटी डेवलपमेंट एण्ड इट्स इम्पोर्टेंस इन फार्मास्यूटिकल वर्ल्ड विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया है । इस सेमीनार में मुख्य रूप से अलकेम लेबोरिट्स मुम्बई के वाइस प्रेसीडेन्ट सुशील बरकुर ने सम्बोधित किया। पर्सनालिटी डेवलपमेंट का छात्रा जीवन में विशिष्ट योगदान होता है। इसी के माध्यम से कॉर्पोरेट की दुनिया में अपना कृतिमान स्थापित कर सकते है। राधारमण कोलेज ऑफ फॉर्मेसी के डॉरेक्टर एस. के. लारिया ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर प्रकाश डाला ।
राधारमण समूह के चैयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों में रूचि स्थापित कर अपने व्यतित्व को उभारने में मदद करेगा।