आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 200 रन का टारगेट दिया है।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन में दूसरा लगातार अर्धशतक जमाया। ओवरऑल यह जायसवाल का 5वां अर्धशतक है। जायसवाल के अलावा, जोस बटलर ने लीग में 17वीं फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। बाद में बटलर ने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल को एक-एक विकेट मिला।
आज डबल हेडर-डे है, दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई में शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
राजस्थान-दिल्ली मैच का स्कोरकार्ड
जायसवाल ने जमाया सीजन का दूसरा अर्धशतक
राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने लीग का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 25 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खलील अहमद के पहले ओवर में 5 चौके जमाकर ताबड़तोड़ शुरुआत की। जायसवाल इस ने लीग में 5वां अर्धशतक जमाया। वे इस सीजन में दूसरा अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। चेन्नई के गायकवाड़ भी दो अर्धशतक जमा चुके हैं।