आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजकुमार राव की सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, राजकुमार ने इस सीरीज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। बातचीत के दौरान, उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ के पार्ट 2 पर भी रौशनी डाली। पेश है बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
जब गन्स एंड गुलाब्स सीरीज ऑफर हुई कैसा लगा ?
बहुत ज्यादा खुशी थी की राज और डीके ये सीरीज बना रहे हैं क्योंकि इन दोनों को ये शैली जहां गैंगस्टर, कॉमेडी, एक्शन कॉमेडी का कॉम्बिनेशन करना बहुत अच्छे से आता है। मुझे यकीन था की यदि ये दोनों इतने सारे जॉनर को मिक्स करके कुछ बनाएंगे तो वह वाकई में अलग होगा।
मुझे याद है जब पहली बार मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी तब मेरा पहला रिएक्शन था की कितनी बढ़िया स्क्रिप्ट लिखी गई है। पढ़ने में इतना मजा आया, तो इसका हिस्सा बनकर अनुभव तो वाकई में मजेदार होगा। स्क्रिप्ट पढ़ते-पढ़ते मुझे 90 के दशक के गाने, वो दौर खूब याद आए।
दुलकर सलमान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
दुलकर सलमान का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, जिस तरह का काम उन्होंने अब तक अपने करियर में चुना है, मुझे वह बेहद पसंद है। जब पता चला की दुलकर फिल्म में मेरे को-स्टार रहेंगे तो मुझे सुनकर काफी खुशी हुई क्योंकि मैं चाहता था की कोई ऐसा आए जिसका कोई संवेदन नहीं हो।
क्या है ना, कई एक्टर्स ऐसे होते हैं जो या तो सिर्फ कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं या फिर एक्शन लेकिन दुलकर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनका करियर ग्राफ मैंने देखा है, इन्होंने अलग-अलग काम किया है, अलग-अलग इंडस्ट्री में। मुझे पता है की वो अपने कैरेक्टर को कहीं भी ले जा सकते हैं।
90 के दशक से जुड़ा कोई खास अनुभव ?
खत लिखना। हमारी सीरीज में खत का एक बहुत अहम् पार्ट हैं। 90 के दशक में ज्यादा मोबाइल वगैरा नहीं होते थे तो आप खत ही लिखते थे, वो मैंने भी रियल लाइफ में किया हैं। मैंने भी कई खत लिखे हैं, तो हां, वो मुझे मेरे बीते हुए दिनों को याद दिलाए।
साथ ही हम थिएटर में फिल्में देखने जाते थे। मेरे पेरेंट्स मुझे हमेशा परमिशन दे देते थे। यहां तक की जब भी कॉलेज बंक करके फिल्म देखने जाता तो मैं घर में बोलकर जाता था। अपनी मां को बता देता था, ऑफिशियल बंक मारता था। मैंने ब्लैक में भी टिकट खरीदी है, जिसमें बहुत मजा आता था।
क्या कभी सिर्फ पैसों के लिए कोई फिल्म साइन की?