सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: रांची टेस्ट का पहला दिन जो रूट की वापसी के नाम रहा। उन्होंने 13 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया। वह 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रूट के दम पर इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बना लिए।
भारत से डेब्यू मैच में आकाश दीप ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मिला।
रूट 106 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक लगाया। वे 226 बॉल में 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने पारी में 9 चौके लगाए। रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 52 और बेन फोक्स के साथ 113 रन की पार्टनरशिप की। फोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ओली रोबिनसन के साथ भी रूट ने 52 रन की पार्टनरशिप की।