आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत जन जागरूकता के क्षेत्र में युवा शक्ति का उपयोग कर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देने हेतु अग्रिम पंक्ति में स्थित नेहरू युवा केंद्र संगठन भोपाल, मध्यप्रदेश तथा रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से डायरेक्टर सुरेंद्र शुक्ला ने तथा विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार विजय सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान शुक्ला ने कहा कि युवाओं के खाली समय का सकारात्मक दिशा में उपयोग न केवल राष्ट्र के लिए अपितु स्वयं युवाओं के लिए भी बेहतरी के मार्ग प्रशस्त करता है। भारत सरकार युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है। जिनका लाभ उठाकर युवा आगे बढ़ सकता है। साथ ही वह जन जागरूकता के कार्यों से जुड़कर बदलाव का कारण बन सकता है। वहीं रजिस्ट्रार डॉ विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं को अवसर उपलब्ध कराता है उसी प्रकार रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भी विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक शिक्षा देता है बल्कि बाह्य गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी उपलब्ध कराता है। यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थाओं के कार्यों में तेजी लाने व अपने लक्ष्यों की पूर्ति करने का माध्यम बनेगा।समझौता ज्ञापन की मध्यस्थता कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने कहा कि इस समक्षौते से युवाओं को आत्मविकास के अवसर मिलेंगे। समाजसेवा में कौशल व तकनीक का उपयोग आसान होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रो. वाइस चांसलर संगीता जौहरी, डिप्टी रजिस्ट्रार समीर चौधरी, परीक्षा नियंत्रक अनिल तिवारी कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुप्ता सहित विद्यार्थी प्रतिनिधि नेहा रंधावा, शिवेंद्र राजपूत, विवेक भास्कर, प्रिंस कुमार ठाकुर, शिवानी राजपूत, अमित कुमार यादव, अविनाश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।