आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बधाई देते हुए बताया कि फेंसिंग में इपी इंडिविजुअल में शंकर पांडे, बीपीईएस प्रथम वर्ष ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रांज मेडल जीत कर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ चतुर्वेदी, चांसलर, अदिति चतुर्वेदी, कुलपति ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव विजय सिंह और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए मध्य प्रदेश के नोडल आफिसर जलज चतुर्वेदी ने शंकर पांडे को ब्रांज मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।