आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रवींद्र भवन में 13 वें राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गेस्ट के रूप में एलआईसी के असिस्टेंट सेक्रेटरी आनंद जावेदकर, एडवांस फिटनेस के राजेंद्र राहुरीकर और निव्या इंडस्ट्रीज के संजीव साहनी, राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान रीवा, सीहोर, सागर, इंदौर से भी प्रतिभागी आये। 26 डांस प्रस्तुतियां हुई कॉम्पिटिशन में 6 ग्रुप और 20 सोलो डांस प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मन मोह लिया। लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का आयोजन राधारमण जन कल्याण समिति द्वारा किया गया।
एक था टाइगर माशाल्लाह माशाल्लाह… पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव स्त्रोत पर 10 से अधिक कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। इसके बाद एक एक्ट परफॉर्मेंस दी | जिसमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाने की कोशिश की। 10 मिनट की इस प्रस्तुति ने सभागार में सभी दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के दिशा में राधारमण समिति द्वारा बीते 13 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साल दर साल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या में हो रहे इजाफे से इस प्रतियोगिता की ख्याति पूरेमध्य भारत में फैल गई है।