टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल होने के लिए एक विकेट की दरकार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी (शुक्रवार) से खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में होगा. सीरीज में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना जरूरी है. मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रन से हराया था. यह मैच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए खास है. वह इस मुकाबले में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
कीर्तिमान रचने से एक विकेट दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा के पास स्पेशल क्लब में शामिल होने का मौका है. अगर वह एक और विकेट लेते हैं तो भारत की तरफ से 250 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. जडेजा टेस्ट में अब तक 249 विकेट ले चुके हैं. अगर वह एक विकेट लेने में सफल होते हैं तो जडेजा भारत के आठवें गेंदबाज होंगे जो टेस्ट में 250 विकेट पूरे करेंगे.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट लेने में सफल रहे. उनके अलावा आर अश्विन 457, कपिल देव 434, हरभजन सिंह 417, ईशांत शर्मा 311, जहीर खान 311, बिशन सिंह बेदी 266 और रवींद्र जडेजा 249 विकेट ले चुके हैं.
जडेजा का टेस्ट सफर
रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था. बीते 10 वर्षों से वह टीम इंडिया का नियमित हिस्सा हैं. जडेजा अब तक 61 टेस्ट खेल चुके हैं. इन 61 मुकाबलों में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2593 रन बनाने के अलावा 249 विकेट झटके हैं. टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन नाबाद है. वहीं बॉलिंग की बात की जाए तो 48 रन देकर 7 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.