आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। यह विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी बोले, ‘विराट भैया गेम के लीजेंड हैं, उनसे हर समय सीखा, आज भी उनके साथ प्रैक्टिस में सीखने पर ही फोकस करता हूं।’
यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 57 रन बना सके। सेंचुरी नहीं बना पाने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, कोशिश रहेगी कि अगली बार गलती नहीं दोहराऊं।
यशस्वी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का अनुभव शेयर किया…
- विराट भैया से हमेशा सीखता रहता हूं
‘बहुत अच्छा लगता है उनके (विराट) साथ बैटिंग करना। वो गेम के लीजेंड हैं, उनसे बचपन से बहुत कुछ सीखा है। उनसे सीखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। आज भी कभी प्रैक्टिस करते हुए देखता हूं तो उनसे बातें कर बहुत कुछ सीख लेता हूं। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलना काम आसान कर देता है, उनके साथ खेलकर मैं अपना गेम तेजी से इम्प्रूव कर पाता हूं।’
- रोहित के साथ बैटिंग करना पसंद
‘दूसरे टेस्ट की पिच थोड़ी अलग थी, लेकिन बैटिंग करने के लिए अच्छी थी। मैं रोहित भैया के साथ अपनी बैटिंग एंजॉय कर रहा था। मेरे लिए फिर से ओपनिंग करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा। रोहित भैया के साथ बैटिंग करने से मैं कॉन्फिडेंट महसूस करता हूं। हम प्लान को फॉलो करते हैं और मैंने उसे काफी एंजॉय किया।’
- सेंचुरी नहीं लगा पाने से निराश
‘मैं निराश हूं कि शतक नहीं लगा सका, लेकिन क्रिकेट में इस तरह की चीजें होते रहती हैं। कोशिश यही है कि अगली बार इस तरह की सिचुएशन आए तो मैं गलती न करूं। मैं हमेशा लम्बी बैटिंग करना चाहता हू्ं, आउट हो जाना बुरा लगता है। लेकिन कोशिश यही रहती है इससे सीखूं और आगे गलती न दोहराऊं।
ख्वाहिश यही रहती है कि जब भी ग्राउंड में जाऊं तो अच्छा परफॉर्म करूं। टीम को हमेशा अच्छा स्टार्ट दिलाने पर ही मेरा फोकस रहता है। देश के लिए हमेशा अच्छा लगता है।’
पहले दिन भारत ने 288 रन बनाए
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 288 रन बना लिए। विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।