यश धुल ने यहां ईरानी ट्राफी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 484 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद फिट हुए नवदीप सैनी ने अपने तेज तर्रार पहले स्पैल से मध्य प्रदेश के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। सैनी (15 रन देकर दो विकेट) अच्छी लय में दिखे और उन्हें निर्जीव पिच से थोड़ी मदद मिली। जिससे उन्होंने मध्य प्रदेश को दो झटके दिये। पर यश दूबे (नाबाद 53 रन) और हर्ष गवली (नाबाद 47 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 97 रन की नाबाद साझेदारी से मध्य प्रदेश की टीम स्टंप तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 112 रन बना चुकी है। ईरानी कप जैसे मैच में राष्ट्रीय चयनकर्ता आमतौर पर सिर्फ संख्या ही नहीं देखते बल्कि विशेष खिलाड़ी को विशेष उद्देश्य के लिये देखते हैं। सैनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरे रणजी सत्र में नहीं खेल पाये थे जिससे उन्हें एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।