आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का आगाज़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा अपने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपकर किया गया। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में 09 अगस्त को इस अभियान के तहत बृहद पौधरोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो कि 12 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विजय सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अपने पांच गोदग्रामों तथा आसपास के दस स्कूल परिसरों में कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुप्ता तथा गब्बर सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के सहयोग से बृहद पौधरोपण कार्यक्रम चलाएगी। इस कड़ी का शुभारंभ यूथ फॉर सेवा तथा कोर कार्ड कंपनी के सहयोग से विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर संगीता जौहरी, डीन ऑफ एकेडमिक्स संजीव गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर अंकित पंडित तथा यूथ फॉर सेवा के समन्वयक अतुल विश्वकर्मा, शिफा खातून, सिमरन लालवानी व कार्यक्रम शिक्षा जैन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा मुनगा (सहजन), जामुन, हल्दू, पीपल, गुड़हल इत्यादि के 50 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान स्वयंसेवक राहुल कुमार, शुभम माइकल, सोनू कुमार, नेशनल केंपर जन्नत खान तथा शबनम कुमारी का रहा‌। इस अवसर पर पद्मेश चतुर्वेदी समन्वयक, आईक्यूएसी, रुचि मिश्रा तिवारी, एचओडी, ह्यूमैनिटीज़ इत्यादि उपस्थित रहे।