सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य पर “राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम” 21 जून को प्रातः 6 बजे भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव “श्रीअन्न संवर्धन अभियान” का शुभारंभ भी करेंगे। वर्षा होने की स्थिति में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित सभागार में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया जायेगा एवं उसके पश्चात सामूहिक योग कार्यक्रम होगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास और प्रमुख सचिव आयुष सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर वृहद रूप में किया जायेगा। संपूर्ण प्रदेश में जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन होगा। इसमें समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगे। साथ ही शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की भी सामूहिक योग कार्यक्रम में सहभागिता होगी। योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। यह सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक होगा, किन्तु प्रदेश की समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा यह कार्यक्रम आवश्यक रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी विशिष्ट रंग के परिधान की आवश्यकता नहीं है, प्रतिभागीगण सुविधाजनक परिधान एवं विद्यार्थी शालेय गणवेश में प्रतिभागिता कर सकेंगे। प्रत्येक योग स्थल पर पर्याप्त संख्या में योग प्रशिक्षक उपलब्ध होंगे, जिन्हें देखकर समस्त सहभागी योग कर सकेंगे।