आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई ने RCB के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रन चेज किया। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 83 रन की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया।
यह मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु पर लगातार चौथी जीत है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यहां बेंगलुरु के खिलाफ 2015 से नहीं हारी है।
इस जीत से मुंबई 8वें नंबर से पांच स्थान की छलांग लगाकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। यह मुंबई की 11 मैचों में छठी जीत है। टीम के 12 अंक हो गए हैं।
मैच के टर्निंग पॉइंट्स…
मैक्सवेल-डु प्लेसिस के विकेट टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने 120 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन मैक्सवेल 13वें और फाफ 15वें ओवर में आउट हुए। उनके जाने के बाद टीम का स्कोरिंग रेट कम हुआ और RCB के करीब 25 रन कम बने।
सूर्या-नेहल की पारियां 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले के 5 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। यहां से सूर्यकुमार यादव ने 83 और नेहल वाधेरा ने 52 रन की पारी खेल मुंबई को जीत दिला दी।
एनालिसिस: समय पर सूर्या-वाधेरा की साझेदारी का तोड़ नहीं निकाल सके फाफ
सूर्यकुमार (35 बॉल पर 83 रन) की विस्फोटक पारी और उनकी नेहल वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी ने मुंबई को आसान जीत दिलाई। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस समय पर इस साझेदारी का तोड़ नहीं निकाल सके। जब यह साझेदारी टूटी तब तक मुंबई जीत के करीब पहुंच चुकी थी। मुंबई की ओर से सूर्या से पहले ओपनर ईशान किशन ने 21 बॉल पर 42 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। नेहल ने 34 बॉल पर 52 रन बनाते हुए सूर्या का साथ दिया।
बेंगलुरु के लिए वनिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने दो-दो विकेट लिए।
बेंगलुरु की बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 बॉल पर 65 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 बॉल पर 68 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 18 बॉल पर 30 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3 विकेट लिए। कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।