आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीती रात मुंबई के एक इवेंट में शिरकत की, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आलिया काफी स्टनिंग लुक में दिखाई दीं। इवेंट में उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पैंट सूट पहना हुआ है। इस लुक को उन्होंने ब्लैक टाई, न्यूड मेकअप और ब्लैक हाई हील बूट्स के साथ कम्पलीट किया है। आलिया ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए।

फैंस ने दिए रिएक्शन

आलिया इस वीडियो पर फैंस ने अपना जमकर रिएक्शन दिया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, बॉस लेडी वाइब्स, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्वीन हर जगह धूम मचा रही हैं, इनके मेट गाला लुक का इंतजार नहीं कर सकता’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘गॉर्जियस लेडी’।

आलिया ने शेयर की फोटोज

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की कुछ फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की हैं। पैंटसूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं, आलिया, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के साथ इस साल हॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला में शामिल होंगी। वह फिलहाल रणवीर सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी।