आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का नया एल्बम ‘फ्रेगरेंस’ रिलीज हो गया है। मिलिंद ‘म्यूजिक MG’ के नाम से भी पॉपुलर हैं। मिलिंद एक कमाल के पंजाबी गायक होने के साथ-साथ रैपर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।

उन्होंने 2014 में ‘4 मेन डाउन’ से अपना सिंगिंग डेब्यू किया। इन्होंने ऐसे न देख, यार मोड़ दो, नजर लग जाएगी जैसे हिट गाने गाए हैं। वे पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में काफी पॉपुलर हैं।

मिलिंद गाबा ने हिन्दी फिल्म वेलकम बैक’ के टाइटल ट्रैक और दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रैंड में भी आवाज दी है। हाल ही में मिलिंद गाबा ने ‘वापस ना आएंगे’ का नया ट्रैक जारी किया है, जो उनके ‘फ्रेगरेंस’ का हिस्सा है। अपने सॉन्ग्स और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में मिलिंद गाबा ने दैनिक भास्कर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

नए एल्बम फ्रेगरेंस का नाम इत्र रखना चाहते थे मिलिंद

इंटरव्यू के दौरान मिलिंद से पूछा गया कि फ्रेगरेंस नाम क्यों चुना तो उन्होंने बताया कि वे अपने गाने का नाम इत्र रखना चाहते थे, लेकिन कोई और गाना पहले ही इस नाम से रिलीज हो चुका था। इसी वजह से फ्रेगरेंस नाम चुना। उन्होंने आगे कहा, ‘उन लोगों से बहुत प्यार करता हूं ,जो बाहर से भी उतना ही महकते हैं जितना दिल से।’

‘ब्रेकअप’ के अंदाज को बदला

जब उनसे गाने ‘वापस न आएंगे’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये गाना दर्द भरा नगमा नहीं है बल्कि एक वार्निंग है कि बस हो गया। तुमने हमें जितना सताना था, सता लिया, अब हम राम भरोसे हैं, वापस नहीं आएंगे। हम अपनी जिंदगी अपनी तरीके से जिएंगे।’ इस गाने को आदिल शेख ने बनाया है और भूषण कुमार प्रेजेंट कर रहे हैं।

रीमिक्स बनाकर गाने की ऐसी-तैसी ना करें

आजकल बन रहे रीमिक्स पर मिलिंद गाबा की राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘गाने के साथ इंसाफ होना जरूरी है। जब तक गाने की सही जगह पर सोल मेंटेन रहे तब तक सब सही है, लेकिन अगर गाने की ऐसी तैसी करके उसे लंगड़ा बना देंगे तो वो गलत है।’

उन्होंने आगे बातचीत के दौरान अपना पसंदीदा रीमिक्स ‘कहता है पल पल तुमसे’ और ‘नजर लग जाएगी’ का भी जिक्र किया। साथ ही में अपने मदमस्त अंदाज में ‘वापस न आएंगे’ भी गुनगुनाया।