आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय की पूर्व विद्यार्थी सुश्री शिवानी शर्मा के उपन्यास विजयधारी का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सुनील सुनैया द्वारा किया गया । इस अवसर पर कुलपति सुरेश ने कहा कि शिवानी ने इस पुस्तक में कर्ण के कई अनछुए पहलुओं को छुआ है । उन्होंने कर्ण की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनमानस में आज अर्जुन से ज्यादा कर्ण की चर्चा होती है । विमोचन अवसर पर पूर्व विद्यार्थी, लेखिका एवं बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत सुश्री शिवानी ने गायन एवं नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी । विश्वविद्यालय में पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के सृजन श्रृंखला के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी, पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के संयोजक परेश उपाध्याय, विश्वविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ ही लेखिका सुश्री शिवानी शर्मा के परिवार के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।