आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीते 31 जुलाई को मां नर्मदा की आरती के साथ नर्मदा पुरम जिले से आरंभ हुई कांग्रेस की नर्मदा सेवा सेना अपने द्वितीय चरण में बुदनी विधानसभा के प्रसिद्ध आंबली घाट पर माँ नर्मदा महा आरती पूजा की गई। इस पूजा मे नर्मदा सेना के समन्वयक विक्रम मस्ताल शर्मा, रवींद्र साहू और हज़ारो की संख्या महिला शक्ति और गणमान्य बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे, आज नर्मदा सेवा सेना की हज़ारो की तादाद सदस्यता ली और माँ नर्मदा की अस्मिता की रक्षा करने शपथ ली।
विक्रम मस्ताल शर्मा ने अवैध खनन, नालों का गंदा पानी और वृक्षारोपण घोटाले पर भाजपा सरकार को घेरते हुये कहा कि माननीय कमलनाथ जी की सरकार बनते ही इन सारे अवैध कार्यों पर रोक लगाने का कार्य करेंगे।
कमलनाथ ने 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब नर्मदा न्यास का गठन किया था और अवैध खनन पर रोकथाम लगायी थी और वृक्षारोपण घोटाले पर जाँच शुरू की थी।
शर्मा ने कहा की पुण्य सलिला मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन ही नर्मदा सेवा सेवा का एकमात्र लक्ष्य है और नर्मदा सेवा सेना इस पुण्य कार्य को अनवरत जारी रखेगी।