आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पांच ही दिन में अपने संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है। मंगलवार, 8 अगस्त को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिवारी ने संन्यास से वापस आने के फैसले का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।
तिवारी ने पिछले गुरुवार यानी 3 अगस्त को अपनी संन्यास की घोषणा की थी। वो बंगाल क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहासिस गांगुली से चर्चा के बाद मनोज तिवारी ने रिटायरमेंट से वापसी का फैसला लिया।
तिवारी ने कहा, वो एक और साल रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। बता दें, तिवारी की कप्तानी में बंगाल टीम पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। मनोज तिवारी ने अपने संन्यास वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी की एक फोटो के साथ नया पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी हमारा आखिरी मौका हमारी पहली सफलता बन जाता है। मैं अपने साथियों के साथ बंगाल क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी खेलने और जीतने के लिए एक और साल दे रहा हूं। इसलिए मैं वह खेल वापस खेल रहा हूं जो जीवन भर मेरा जुनून और प्यार रहा है। असुविधा के लिए खेद है।’
घरेलू क्रिकेट करियर
बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले तिवारी ने फर्स्ट क्लास करियर में 141 मैच खेले, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतकों की मदद से 9908 रन बनाए और 32 विकेट लिए। उन्होंने 169 लिस्ट ए मैचों में 6 शतक और 40 अर्धशतकों की मदद से 5581 रन बनाए, 63 विकेट झटके।
मनोज तिवारी का इंटरनेशनल करियर
मनोज तिवारी ने 2008 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारत के लिए तिवारी ने 12 वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।