आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व अनेक छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल, अनन्या पैकेजेस एंड प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप, भास्कर इंद्रकांति, ऑरेंज आऊल, डी. डी. गजभिए, ज्वाइन डायरेक्टर एमएसएमई इंदौर, रतन सूर्यवंशी, स्टूडेंट सपोर्ट एमपीबीओयू, एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत अपनी अतीत की परिस्थितियों से परिचित कराते हुए की l अग्रवाल का मानना है कि उद्यमशीलता हासिल करने के लिए शरीर, दिल और दिमाग तीनों की मजबूती आवश्यक है l उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कल का भविष्य बताते हुए, उद्यमशीलता से अवगत कराया एवं भविष्य में किस प्रकार हम उद्यमशीलता हासिल कर सकते हैं की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में तीन फैक्ट्रियां लगाना बहुत आवश्यक है-1. दिमाग में आईस फैक्ट्री, 2. जुबान पर शुगर फैक्ट्री एवं 3. दिल में स्किल फैक्ट्री, तो हमारा जीवन होगा “सेटिस्फेक्ट्री” l
कार्यक्रम के मध्य में भास्कर इंद्रकांति ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी के पास मीडिया (मोबाइल) की पावर है l उन्होंने कहा जिसके पास मीडिया का कंट्रोल होता है वह इतिहास को परिभाषित करता है l इंद्रकांति ने यह भी कहा कि डिग्री के आधार पर जॉब मिल सकती है किंतु, स्किल के आधार पर ही कैरियर बनता है l भविष्य में एंटरप्रेन्योरशिप करनी है तो, लक्ष्य में AI और भविष्य में EQ आधारित कार्य करने होंगे।
रतन सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में बताया कि संसाधन अब उन्नति में बाधा नहीं है, जहां चाहे वहां राह हैं। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के अनुसार विचार करें चिंतन करें योजना बनाएं और उसे पर कार्य करें l
डी. डी. गजभिए ने बताया कि, 27 जून को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया जाता हैl आज का यह दिवस भी उससे ही जुड़ा हुआ है। गजभिए ने एमएसएमई मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड ढाई करोड़ से अधिक उद्योगों के बारे में संक्षिप्त में बताया l एमएसएमई पोर्टल पर हम किस प्रकार अपने उद्योग या उद्यम को रजिस्टर्ड कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया भी समझाई l उद्यमिता विकास दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश भोज में विश्वविद्यालय में दो प्रसिद्ध उद्योगों के साथ अनुबंध पत्र हस्थाक्षरित हुए। जिसमे प्रथम अनुबंध पत्र राजीव अग्रवाल, अनन्या पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप एवं मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य हस्ताक्षरित हुआ, एवम दूसरा एमओयू भास्कर इंद्रकांति, ऑरेंज आऊंल भोपाल, एवम मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2047 तक भारत विश्व का सबसे विकसित देश होगा। आज भारत, विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत में कृषि आधारित उद्यम की बड़ी आवश्यकता है।