आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल मे सत्र 2023-25 के लिए पोस्ट ग्रैजूइट प्रोग्राम का उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह मे देश के 23 हिस्सों से (राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश) पोस्ट ग्रैजूइट डिप्लोमा इन फॉरेस्ट्री मैनेजमेन्ट (पी.जी.डी.एफ.एम) तथा पोस्ट ग्रैजूइट डिप्लोमा इन सस्टैनिबिलिटी मैनेजमेन्ट (पी.जी.डी.एस.एम) कार्यक्रमों मे चयनीत लगभग 160 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे एन.एल.आई.यु भोपाल के कुलपति एस. सूर्य प्रकाश उपस्थित रहे। वही आईआईएफ़एम के पूर्व छात्र आर. श्रीनिवासन, प्रोफ.-रणनीति, आईआईएम, बेंगलुरु; निकेश सिन्हा, एम.डी एवं सी.ई.ओ, अश्व फाइनैन्स तथा विनीत राय, संस्थापक, आविष्कार ग्रुप द्वारा सम्मानित अतिथियों के रूप मे कार्यक्रम को सुशोभित किया गया।
पी.जी.पी उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश ने विद्यार्थियों को कानून की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, “आईआईएफएम के छात्र पर्यावरण के संरक्षक और हरित और टिकाऊ भविष्य के निर्माता हैं।” उन्होंने हरित एवं सुरक्षित पर्यावरण का अधिकार तथा स्वच्छता का मौलिक अधिकार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक के. रविचंद्रन ने 2023-25 बैच के छात्रों को उनकी नई शैक्षणिक यात्रा शुरू करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “आईआईएफएम में पीजीडीएफएम और पीजीडीएसएम कार्यक्रमों के छात्र कॉर्पोरेट जगत से लेकर बैंकिंग, एफएमसीजी से लेकर विनिर्माण उद्योगों तक विभिन्न क्षेत्रों मंन योगदान देते हैं।”
साथ ही भारत सरकार की “मिशन लाइफ” पहल के बारे में चर्चा करते उन्होंने कहा कि संस्थान वैश्विक समस्याओं से निपटने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशों के अनुसार “मिशन लाइफ” के तहत विभिन्न गतिविधियां भी कर रहा है।
इसी कड़ी में संस्थान द्वारा खेल- गतिविधियों का भी आयोजन करवाया गया जिसमे विद्यार्थियों द्वारा बास्केटबाल तथा वॉलीबाल मैच खेले गए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व और आजीविका, खाद्य सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में 1983 से कार्यरत एक नागरिक समाज संगठन “प्रदान” (प्रोफेशनल असीसटेन्स फॉर डेवलपमेंट एक्शन) का एक्सपोजर दौरा भी छात्रों को करवाया जाएगा।