आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल और कर्नाटक यूनिवर्सिटी, धारवाड़ के बीच समझोत ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर दोनों ही संस्थानों के विशिष्ट सदस्य उपस्थित रहे। जिसमे भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक के. रविचंद्रन और कर्नाटक विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार यशपाल क्षीरसागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस समझोता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थानों द्वारा निम्न फैसले लिए गए | जिसमे संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाओं का संचालन विस्तार गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करना पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र डिजाइन पर संयुक्त सहमति से कार्य करना | दोनों संस्थानों के छात्रों के लिए पूर्व प्लेसमेंट प्रशिक्षण मे पारस्परिक समर्थन करना | संयुक्त रूप से संकाय विकास और प्रबंधन विकास कार्यक्रमों का आयोजन करना, संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम आयोजित करना, दोनों संस्थानों के छात्र तथा संकाय के अनुसंधान एवं प्रकाशन पर सहयोगात्मक कार्य करना, संकाय और छात्रों को पुस्तकालय, अनुसंधान उपकरण, प्रयोगशाला आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा छात्रों को एक-दूसरे की पाठ्येतर गतिविधियों सह-पाठ्यचर्या में भाग लेने की अनुमति प्रदान करना शामिल है। इस समझोते से दोनों ही संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विषयों, अनुसंधानों, तथा परियोजनाओं पर सुचारु कार्य किया जाएगा।