आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने गुरुवार को अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेला। टीम इंडिया 200 या इससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी। भारत से ज्यादा पाकिस्तान 223 टी-20 खेल चुका है। इस लो-स्कोरिंग मैच को वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद कई रोचक फैक्ट सामने आए।
जैसे- हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार 150 रन का टारगेट चेज करने में नाकाम रही है। मुकेश कुमार एक दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत सिक्स जमाकर की। आगे खबर में पढ़िए कुछ ऐसे ही रोचक फैक्ट…
200 मैचों के बाद भारत का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा
200 मैचों के बाद भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा है। भारतीय टीम ने 63.5 % मैच जीते हैं, जबकि 223 मैच खेल चुकी पाकिस्तान 60.08% मैच ही जीत सकी है। भारत ने 200 में से 127 और पाकिस्तान ने 223 में से 134 मैच जीते हैं।
चौथी बार 150 रन चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम चौथी बार 150 रन का टारगेट चेज करने में नाकाम रही है। इससे पहले टीम 2016 में न्यूजीलैंड, 2015 में जिम्बाब्वे और 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 का टारगेट चेज करने में नाकाम रही थी।
द्रविड़ और मुरली विजय की बराबरी पर आए तिलक वर्मा
युवा बैटर तिलक वर्मा डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वर्मा ने डेब्यू मैच में 3 सिक्स जमाए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ और मुरली विजय की बराबरी कर ली है। डेब्यू मैच में तिलक से ज्यादा छक्के ईशान किशन ने जमाए थे।
डेब्यू मैच में 175+ का स्ट्राइक रेट
तिलक वर्मा ने विंडीज के खिलाफ 177.27 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। वे डेब्यू मैच में 175+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बैटर्स बने हैं।
सबसे ज्यादा 150 चेज करने में असफल रहे भारतीय कप्तानों में पंड्या
पंड्या का नाम सबसे ज्यादा बार 150 चेज करने में असफल भारतीय कप्तानों की सूची में जुड़ गया है। उनकी कप्तानी में टीम पहली बार 150 का टारगेट चेज करने में नाकाम रही है। उनके अलावा, अंजिक्य रहाने की कप्तानी में एक और धोनी की कप्तानी में दो बार ऐसा हुआ है।