आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप-2023 का चौथा मुकाबला सोमवार को भारत और नेपाल के बीच कैंडी में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। आगे स्टोरी में जानिए इस मैच की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।
ईशान किशन-एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे तीन वनडे मैचों की सीरीज में ईशान टॉप स्कोरर थे। उन्होंने करीब 62 की औसत से 184 रन बनाए थे। इस दौरान ईशान ने 3 अर्धशतक भी जमाया। वहीं ईशान ने अब तक खेले 18 वनडे मैचों में 48.50 की औसत से 776 रन बनाए हैं।
बैटर
विराट कोहली- एशिया कप के पहले मैच में विराट कोहली केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि कोहली वापसी करने का माद्दा रखते हैं। कोहली ने इस साल टीम इंडिया के लिए खेले 11 मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं। दो शतक और एक अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं ICC के वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज हैं।
रोहित शर्मा- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुए मैच में रोहित ने 22 गेंदों पर 11 रन बनाए। वहीं इस साल 10 वनडे मैचों में 43.77 की औसत से 394 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 102 से ऊपर का रहा है। एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
शुभमन गिल- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुए मैच में शुभमन गिल 10 ही रन बना सके। पर गिल का इस साल का वनडे में प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने इस साल खेले 13 वनडे मैचों में 63.33 की औसत से 760 रन बनाए हैं। वहीं स्ट्राइकरेटभी 105 से ऊपर का रहा है। इस साल उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।
रोहित पौडेल- नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 52 मैच की 52 पारियों में 31.25 की औसत से 1469 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 8 अर्धशतक भी जमाए हैं।
ऑल राउंडर
हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
हार्दिक- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुए मैच हार्दिक ने 87 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 41 की औसत से 82 रन बनाए। साथ ही एक विकेट लेने भी सफल हुए। वहीं इस साल खेले 12 मैचों में 36.70 की औसत से 367 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं।
रवींद्र जडेजा- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुए मैच में रविंद्र जडेजा ने 14 रन बनाए। वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 34 की औसत से 34 रन बनाए। साथ ही 3 विकेट लेने भी सफल हुए।