आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा लंदन में हैं। बीते दिन कपल ने लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुआ मैच देखा। कपल की स्टेडियम में मैच देखते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

कूल लुक में स्टेडियम में दिखे राघव-परिणीति

इस दौरान परिणीति-राघव ऑडियंस रो में बैठे नजर आए। परिणीति ने व्हाइट ड्रेस के साथ ग्रीन ब्लेजर पहना और सनग्लासेस लगाई दिखीं। वहीं, राघव चड्ढा ब्लू स्वेटर और ब्लैक ट्राउजर में दिखे। इससे पहले दोनों को साथ में IPL मैच देखते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है।

लंदन में क्लिक की फैन के साथ फोटो

इसके अलावा राघव-परिणीति की लंदन की सड़कों पर घूमते हुए भी एक फोटो सामने आई है। इस फोटो में कपल कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं और मुस्कुराते हुए किसी फैन के साथ फोटो क्लिक कर रहे हैं।

इस साल उदयपुर में हो सकती है शादी

राघव-परिणीति ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल सितंबर से नवंबर के बीच कपल की शादी हो सकती है। हाल ही में परिणीति को उदयपुर और किशनगढ़ में भी स्पॉट किया गया था।

उदयपुर से लौटने के बाद परिणीति की राजस्थान ट्रिप में राघव चड्ढा ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया। दोनों साथ में जयपुर घूमने गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव-परिणीति शादी के लिए परफेक्ट वेन्यू की तलाश में इस टूर पर गए थे। उनकी शादी उदयपुर के द ओबेरॉय उदयविलास में हो सकती है।