आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फेमस सिटकॉम ‘भाबी जी घर पर हैं’ ने छोटे पर्दे पर 8 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ ने शो की सक्सेस के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि शुरुआत में किसी को भी उम्मीद नहीं थी, कि यह शो इतने लंबे समय तक चल सकेगा।
बातचीत के दौरान रोहिताश ने कहा कि उनका शो जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, पंडित बिरजू महाराज समेत कई बड़े सेलेब्रिटीज को पसंद आया है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बतौर एक्टर वो अलग-अलग किरदार ट्राई करना चाहते हैं, लेकिन वो शो को बीच में छोड़ने का रिस्क नहीं ले सकते हैं।
धर्मेंद्र जी की फैमिली और राजकुमार हिरानी तक यह शो देखते हैं
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान रोहिताश ने कहा- ‘जॉनी जी ने मुझे फोन किया था और उन्होंने मेरे बारे में और जानना चाहा। सलमान खान ने आसिफ भाई को फोन किया था, वो कह रहे थे, पहली बार कोई टीवी शो देख रहा हूं। यहां तक कि धर्मेंद्र का परिवार और राजकुमार हिरानी जी भी हमारा शो देखते हैं।
सभी ने शो को हमेशा पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। ऑडियंस से हमें जो प्यार मिल रहा है, उसने न केवल हमें बल्कि राइटर्स को भी और ज्यादा जिम्मेदार बना दिया है।