आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मछुआरा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे मछुआरा समाज के हितों के लिए लड़ने और काम करने का अवसर मिला है। कांग्रेस के शासनकाल में मल्टीनेशनल कंपनियों को समुद्रों से मछलियां निकालने का ठेका दिया जा रहा था, जिसके विरोध में मैंने देशभर में 7 हजार किमी की नाव यात्रा निकालकर किया और मसौदा बनाकर सरकार के सामने प्रस्तुत किया, जिसका परिणाम यह रहा है कि ठेका निरस्त हो गया। उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज को यह बात इसलिए बताना चाहता हूं, क्योंकि समाज को बहुत करीब से जाना और पहचाना है, उनके दुख-दर्द को जानता हूं। मुरलीधर राव ने कहा कि मछुआरा समाज का भगवान श्रीराम से करीब का रिश्ता रहा है। भाजपा ने आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण किया, भाजपा ने कश्मीर से धारा-370 हटाई और महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है। लेकिन कांग्रेस ने देश को 70 सालों तक लूटने का काम किया और मछुआरा समाज के हितों के लिए कुछ भी नहीं किया। भाजपा को जब भी मौका मिला, जनता से किए वादे पूरे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास में मछुआरा समाज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसलिए पार्टी को ताकत देने के लिए अभी से एकजुट हो जाएं। केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर जाकर बताएं और उनका लाभ दिलवाने का प्रयास भी करें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं और उस समाज के वंशज हैं, जिसने वनवास में भगवान श्रीराम का साथ दिया। इसलिए भगवान श्रीराम का इस समाज से अटूट विश्वास का नाता रहा है। यह समाज जो कहता है वही करता है और यही मछुआरा समाज का ध्येय रहा है। देश-प्रदेश को आगे ले जाने में मछुआरा समाज का भी बहुत बड़ा योगदान है। यह मछुआरा समाज है, जो अभी अपने संकल्पों को लेकर काम कर रहा है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मछुआरा समाज के कल्याण व चहुंमुखी विकास के लिए अलग से योजनाएं बनाकर संदेश दिया था।