पिछले काफी समय से अदिती साउथ एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पाॅट किया जा चुका है।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले काफी समय से अदिती साउथ एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पाॅट किया जा चुका है। इन दिनों ये दोनों ही बाॅलीवुड टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई है। दोनों अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फोटोज-वीडियोज पोस्ट किया करते हैं। हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस उनकी शादी का अंदाजा लगा रहे हैं।

सिद्धार्थ और अदिति का वीडियो

अदिति और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वे दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। कपल ने ट्रेडिंग गाने Tum Tum पर डांस किया है। इस दौरान सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी, वहीं अदिति ने शरारा सूट पहना हुआ था। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा डांस मंकी – द रील डील। अदिति राव हैदरी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा डांस मंकीज द रील डील। इस वीडियो के कमेंट में एक फैन ने कहा- आप दोनों भी शादी कर लो। बॉलीवुड में भी शादियों के इस दौर में फैंस को अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी का बेसब्री से इंतजार है।

फैंस ने शादी करने की दी सलाह

पिछले काफी समय से अदिती और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही हैं। दोनों ने साल 2021 में आई फिल्म महा समुद्रम में भी साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री बेहद कमाल की थी। कुछ समय पहले ही वेब सीरीज हीरामंडी के फर्स्ट लुक सामने आया है। सीरीज के फर्स्ट लुक लॉन्च इवेंट में अदिति राव हैदरी के साथ सिद्धार्थ संग डेटिंग की अफवाहों पर सवाल किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था।