आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। वहीं फिल्ममेकर इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैजू बावरा’ की लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। इस बीच खबरें सामने आई हैं कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया है।

रिया ने बैजू बावरा के लिए दिया ऑडिशन

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने बैजू बावरा में फीमेल लीड रोल के लिए रिया का ऑडिशन लिया है। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि रिया इस फिल्म की हीरोइन होंगी या नहीं। हालांकि, खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने इस ऑडिशन के जरिए दोबारा बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश की है।

फिल्म में लीड रोल निभाएंगे रणवीर सिंह

बता दें कि बैजू बावरा में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले रणवीर भंसाली के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के जरिए वह चौथी बार फिल्म में साथ काम करेंगे।

बीते दिनों खबरें आई थीं कि आलिया-रणवीर को फिल्म बैजू बावरा के लिए फाइनल किया गया है। कहा जा रहा था कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया। ऐसे मेकर्स ने दोनों को इस फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

आखिरी बार फिल्म चेहरे में नजर आईं थी रिया

एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के निधन के बाद से रिया ने महज एक फिल्म में काम किया है। एक्ट्रेस ने 2023 में ही रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज: कर्म या कांड’ से छोटे पर्दे पर वापसी की है। इसके अलावा 2021 में रिया की फिल्म चेहरे आई थी। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में रिया एक अच्छे प्रजेक्ट की तलाश में हैं।