बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की कार्यशाला में पार्टी नेताओं ने कहा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। बूथ हमारी सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। हम अपनी इस इकाई की मजबूती और कार्यकर्ताओं तथा संगठन की ताकत के बल पर ‘अबकी बार 200 पार’ के लक्ष्य को हासिल करेंगे और पार्टी को मिलने वाले वोटों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे। बूथ सशक्तीकरण अभियान और बूथ विस्तारक योजना-2 का उद्देश्य भी यही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 की कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री इंदरसिंह परमार मंचासीन थे।

हम डिजिटली जितने मजबूत होंगे, जीत उतनी ही बड़ी होगी : अजय जामवाल

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने कहा कि हमारी विकास यात्रा  72 वर्षों की है और मध्यप्रदेश वो पहला राज्य है, जिसने भाजपा की सरकार बनाई। हम पीढ़ी दर पीढ़ी कुछ न कुछ सीखते रहे हैं। श्री जामवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यही है कि बूथ हमारी निरंतर चलने वाली और सुदृढ़ इकाई बने तथा शक्ति केंद्र नियमित मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि हम डिजिटली जितने स्ट्रांग होंगे, हमारी जीत भी उतनी ही बड़ी होगी। लेकिन इसके साथ ही हमें जमीन पर उतरकर भी काम करना है। लगातार प्रवास करना है, कार्यकर्ताओं से मिलना है। श्री जामवाल ने कहा कि इसके लिए हमें प्रवास, प्रयास और प्राथमिकता का संकल्प लेना होगा, योजना बनानी होगी। समय का नियोजन करें, संपर्क और संवाद बढ़ायें तथा हर स्तर पर समन्वय के साथ काम करें।

हर युद्ध में गेमचेंजर होती है टेक्नोलॉजी, उसे अपनाएं : मुरलीधर राव

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने कहा कि इतिहास गवाह है, हर लड़ाई में जीत उसी की होती है, जिसने उस समय के अनुसार एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाया हो। आज अगर हम भारत के विश्वगुरु बनने का सपना देख रहे हैं, तो उसका आधार भी टेक्नोलॉजी ही होगी। इसलिए हमें भी युद्ध जीतने के लिए अपने कार्यकर्ता को टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा। यदि हम उसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी से सुसज्जित कर लेते हैं, तो फिर उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। श्री राव ने कहा कि गत वर्ष हमने बूथ सशक्तीकरण अभियान में बूथों को डिजिटल बनाया था और इस काम में हम उन प्रदेशों से भी आगे निकलकर रोल मॉडल बने, जो तकनीकी के उपयोग में मध्यप्रदेश से कहीं आगे हैं। लेकिन हमें अगर टेक्नोलॉजी का लाभ लेना है, तो अपने कामकाज में उसका नियमित उपयोग करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने 200 पार और 51 प्रतिशत वोट शेयर के जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें प्राप्त करने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित कार्ययोजना बनानी होगी। श्री राव ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान में संगठन एप के उपयोग पर जो जोर दिया जा रहा है, वो वास्तव में इस बात की रिहर्सल है कि आने वाली लड़ाई में हम टेक्नोलॉजी का उपयोग किस प्रकार करेंगे। श्री राव ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने काम की डिजिटल रिपोर्टिंग करे, प्रवास की जानकारी एप पर अपलोड करे और अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए संगठन एप पर उपलब्ध डिजिटल एजुकेशन की सुविधा का लाभ ले।

पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति ही हमारी ताकत बनेगी : विष्णुदत्त शर्मा

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमने गत वर्ष चलाए गए बूथ विस्तारक अभियान में प्रदेश के 61237 बूथों को डिजिटल बनाया था। अब बूथ विस्तारक अभियान-2 शुरू किया जा रहा है, जिसमें बूथ एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा। पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की बड़ी जीत का श्रेय भी पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति को दिया था और यही पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समिति हमारी ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी 57 जिलों में कॉल सेंटर काम करें और मंडलों का प्रशिक्षण समय पर हो। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमें 200 पार और 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने जैसे लक्ष्यों को अपनी संगठनात्मक संरचना के माध्यम से हासिल करना है। यदि हम इस अभियान के दौरान अगले एक महीने तक पूरी क्षमता से काम करते हैं तो हम इन दोनों ही लक्ष्यों को हासिल करेंगे और प्रदेश में फिर हमारी जीत का परचम फहराएगा।

14 से 21 मार्च तक चलेगा मूल अभियान : हितानंद जी

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष जो अभियान चलाया गया था, उसमें हम 95 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे और 60400 बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस वर्ष फिर से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज प्रदेश स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है, उसी के अनुरूप जिला स्तर पर भी 1,2, और 3 मार्च को कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र की बैठकें 13 और 14 मार्च को होगी तथा 14 मार्च से मूल अभियान शुरू हो जाएगा। यह सात दिवसीय अभियान 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्री हितानंद जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं।

कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री, संभाग प्रभारी तथा आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में आईटी संयोजक श्री अमन शुक्ला ने संगठन एप के विभिन्न अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी एवं प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री रणवीरसिंह रावत ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी ने किया।