आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बुमराह ने शुक्रवार को 11 महीने बाद आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन इस मैच में वे फिर से चोटिल होने से बच गए। अगर वे खुद को नहीं संभालते तो बाउंड्री लाइन पर रवि बिश्नाई से टकरा जाते।

दरअसल, शुक्रवार को आयरलैंड और टीम इंडिया के बीच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह निभा रहे हैं। रोहित सहित सीनियर्स खिलाड़ियों को इस सीरीज से ब्रेक दिया गया है। बारिश से बाधित इस मैच में भारत को DLS मैथड के तहत 2 रन से जीत मिली। मैच की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|

जानिए क्या हुआ…

दरअसल, बुमराह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। मैच के 14वें ओवर में भारत की ओर से वाशिगंटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की 5वीं गेंद पर कर्टिस कैंफर ने बाउंड्री लगाई। बिश्नोई और बुमराह अलग दिशाओं से बाउंड्री बचाने के लिए तेजी दौड़ गए।

बिश्नोई डीप बैकवर्ड स्कॉयर लेग से दौड़ते हुए बुमराह से पहले पहुंचे और गेंद को पकड़ने लगे। वहीं,, बुमराह भी पहुंच गए। दोंनो टकराने ही वाले थे कि बुमराह ने नीचे झुककर गेंद पकड़ रहे बिश्नोई के ऊपर से जंप लगाकर बाउंड्री के पार चले गए। इस बीच गेंद बाउंड्री लाइन को टच कर गई और आयरलैंड को चौका मिला।

अगर बुमराह जंप नहीं लगाते तो दोनों टकरा जाते, क्योंकि बुमराह तेज रफ्तार में थे। ऐसे में उनके साथ ही बिश्नोई भी चोटिल हो सकते थे। बुमराह भी हल्की मुस्कान के साथ बिश्नोई की ओर देख कर आगे बढ़ लिए।

पिछले साल सितंबर में बुमराह को पीठ में हुआ था दर्द

बुमराह को पिछले साल सितंबर में पीठ में दर्द हुआ था। इस साल मार्च में बुमराह ने न्यूजीलैंड में जाकर अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। वे टी-20 एशिया कप और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के हिस्सा नहीं रहे।

आयरलैंड के खिलाफ लिए दो विकेट

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

एशिया कप से पहले बुमराह के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण

बुमराह के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज खत्म होने के बाद 30 अगस्त से एशिया कप शुरू होना है और उसके बाद 5 अक्टूबर से भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा। बुमराह करीब 11 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। वे पिछले कुछ महीनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टरों की निगरानी में रिहैब कर रहे थे। ऐसे में बुमराह के लिए आयरलैंड पर अपनी फिटनेस साबित करने के साथ ही लय प्राप्त करना जरूरी है।