आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 स्टेज का मुकाबला रविवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। मैच अब रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा। 10 सितंबर को 24.1 ओवर का ही खेल हुआ। भारत ने 2 विकेट पर 147 रन बनाए। अब सोमवार को इसी स्कोर से टीम इंडिया अपनी पारी आगे बढ़ाएगी।
बारिश आने से पहले भारतीय पारी में ओपनर शुभमन गिल को 2 जीवनदान मिले। रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने वनडे करियर की 50वीं फिफ्टी लगाई। जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर पाकिस्तानी टीम से स्पेशल गिफ्ट मिला। पहली पारी के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- शाहीन अफरीदी ने छोड़ा आसान कैच
पारी के दूसरे ओवर में पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को जीवनदान मिला। नसीम शाह ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। शुभमन ने कट शॉट खेला, लेकिन बॉल थर्ड मैन फील्डर शाहीन शाह अफरीदी के पास चली गई। अफरीदी कैच लेने के लिए आगे गए, लेकिन बॉल उनके हाथ में नहीं आ पाई। अफरीदी थोड़ी तेजी दिखाते तो आसानी से कैच पकड़ सकते थे।
दूसरे ही ओवर में जीवनदान के वक्त शुभमन गिल ने खाता भी नहीं खोला था। उन्होंने तीसरे और पांचवें ओवर में शाहीन के खिलाफ ही फिर 6 चौके लगाए।
- स्लिप में मिला शुभमन गिल को दूसरा जीवनदान
शुभमन गिल को 8वें ओवर में भी जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल नसीम शाह ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। शुभमन ने कट शॉट खेला, लेकिन बॉल किनारे से लगकर फर्स्ट और सेकेंड स्लिप के फील्डर के बीच में से चली गई। दोनों ही फील्डर को लगा कि कैच दूसरा फील्डर करेगा, लेकिन कैच के लिए किसी ने एफर्ट नहीं लगाया।
फर्स्ट स्लिप में इफ्तिखार अहमद और सेकेंड स्लिप में सलमान अली आगा खड़े थे। इस जीवनदान के वक्त शुभमन 31 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने आगे चलकर फिफ्टी लगाई।
- रोहित ने छक्का मारकर फिफ्टी पूरी की
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। 15वें ओवर की पहली बॉल लेग स्पिनर शादाब खान ने फुल टॉस फेंक दी। रोहित ने बॉल देखी और मिड-विकेट के ऊपर छक्का लगा दिया। उन्होंने 42 गेंद पर अर्धशतक लगाया, ये उनके करियर की 50वीं फिफ्टी रही।
शादाब खान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। उन्होंने शादाब के खिलाफ 9 गेंद पर 28 रन बना लिए थे, लेकिन 10वीं गेंद पर शादाब ने ही रोहित का विकेट लिया। रोहित 49 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।