आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। भास्कर को BCCI के सूत्रों ने बताया, ‘बुमराह पारिवारिक कारणों से श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और सुपर-4 स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका लौट आएंगे।’
टीम इंडिया अगर सोमवार को नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। सुपर-4 में टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा।
6 सितंबर से सुपर-4 स्टेज शुरू होगा
टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करने के लिए भारत को 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का मैच जीतना होगा। बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो नेपाल-भारत दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। तब भी भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगा। सुपर-4 स्टेज 6 सितंबर से शुरू होगा।
ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने 3 पॉइंट के साथ क्वालिफाई कर लिया है। भारत के पास एक और नेपाल के पास कोई पॉइंट नहीं है।
बुमराह ने 13 महीने बाद वनडे खेला, लेकिन बॉलिंग नहीं कर सके
जसप्रीत बुमराह ने 2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे खेला। उन्होंने 13 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल खेला था, लेकिन बारिश के कारण मैच में बॉलिंग नहीं कर सके। टीम इंडिया ने शनिवार को कैंडी में पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे। बुमराह ने 14 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे।
बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू ही नहीं हो सकी। इसलिए बुमराह समेत टीम के किसी भी गेंदबाज को बॉलिंग का मौका नहीं मिला। बुमराह ने एशिया कप से पहले 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ वापसी की थी
बुमराह ने 13 महीने बाद वनडे खेला, लेकिन वह पिछले महीने अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज जिताई थी। भारत ने 2 मैच जीते थे, जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। बुमराह ने सीरीज में 4 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।
भारत के दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा
एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला भी बारिश से धुल सकता है। श्रीलंका में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत सोमवार को नेपाल से भिड़ेगा। दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। बारिश होने के 89 फीसदी आसार हैं। तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
मैच रद्द होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है भारत के नाम
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप-ए का मैच शनिवार को बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 266 रन बनाए। लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू ही नहीं हो सकी। इसलिए दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिला।