आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाला है। इस पॉपुलर रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान शो की अनाउंसमेंट कर रहे हैं।

क्या है प्रोमो वीडियो में

बिग बॉस OTT के प्रोमो वीडियो में भाईजान कहते हैं, ‘क्रिकेट के बाद क्या देखे ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी। तो देखता जाए इंडिया।’ बता दें, इस बार शो ओट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर आएगा। वीडियो सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 2021 में वूट पर रिलीज हुआ था। जिसे फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। जहां कुछ लोगों ने उनकी होस्टिंग की तारीफ की थी, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सलमान के सामने फीका बताया था। दर्शकों द्वारा इसके पिछले सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक यह शो OTT पर 3 महीने से ज्यादा चलेगा।