मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से हाल ही में बाहर आए कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इन दिनों चर्चा में हैं. शो के दौरान अंकित का शांत और सहज रवैया दर्शकों को पसंद आया. अंकित ने तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत पर हैरानी जताया हैं. टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस ने जिन हालात में अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया, अंकित भी ऐसे हालात का सामना कर चुके हैं. अंकित ने डिप्रेशन को लेकर बड़ी बात कही है.
‘बिग बॉस 16’ के घर से निकलते ही एक्टर अंकित गुप्ता काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अंकित शर्मा ने कहा कि ‘ये बहुत हैरान कर देने वाला मामला है, एक लड़की जो सिर्फ 20 साल की थी उसने सुसाइड कर लिया. डिप्रेशन के दौर से मैं भी निकला हूं’.
अंकित ने कहा एक पल में बदल जाती है जिंदगी
अंकित शर्मा ने कहा कि ‘मैं समझ सकता हूं वो एक पल होता है, अगर उस पल में आप कसी से बात कर पाओ या उस पल में कोई आपको समझा पाए, बस वो एक मोमेंट पास हो जाए तो आप अपनी लाइफ का इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकते. लाइफ में चाहे जो हो जाए मेरे हिसाब से आपकी लाइफ और आपके पैरेंट्स पहली प्रॉयरिटी होने चाहिए. किसी एक चीज के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर नहीं लगाना चाहिए. अपने मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ का ध्यान जरूर रखें’.
शीजान मोहम्मद खान पूछताछ के दौरान रोने लगा
बीते 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा ने सीरियल सेट के मेकअप रुम में अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी. इस मामले में तुनिषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. शीजान को पूछताछ करने वाली अधिकारी ने न्यूज18 को बताया कि जब उससे ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो वह रोने लगा. दो दिनों से वह लगातार पुलिस को ब्रेकअप की अलग-अलग कहानियां सुना रहा है.