केरवा और कलियासोत में स्थित रिसार्ट और क्लब नियमों का कर रहे खुलेआम उल्लंघन। वन्य क्षेत्र में नियमों का बना मजाक।
केरवा और कलियासोत के बाघ भ्रमण क्षेत्र में नर्सरी, कृषि फार्म और वनस्पति उद्यान की अनुमति लेकर खोले गए गार्डन नियमों का सीधा उल्लंघन कर क्षेत्र में देर रात तक डीजे पार्टी करवा रहा है। कुछ जगहों पर नर्सरी के नाम पर मैरिज गार्डन खोले गए हैं। इन जगहों पर आने वाले सैकड़ों लोगों का सीवेज भी सीधे इन क्षेत्रों के पास स्थित जल स्रोतों में छोड़ा जा रहा है। गीत संगीत का यह कार्यक्रम आधी रात के बाद भी जारी रहता है। बुधवार को नवदुनिया ने अपने स्टिंग आपरेशन में यहां के कुछ नर्सरी और कृषि फार्म में जाकर देखा, तो अंदर का नजारा कुछ और ही मिला।
कृषि फार्म के नाम पर बनाए गए इन रिसार्ट में पेड़ों की संख्या न के बराबर है। वहीं बाघ के मूवमेंट के दौरान भी इनमें तेज आवाज में गीत संगीत बजाने का काम चल रहा है। अधिकारियों द्वारा बार-बार नकारने के बाद भी बाघ भ्रमण क्षेत्र में नियमों को तोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है।
30 लोगों की पार्टी के लिए ग्राहक बनकर की बात
पूरे मामले में मदर डेयरी फार्म स्थित वन विभाग के बैरियर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित व्हाइट आर्चिड रिसार्ट में नियमों के खुलेआम उल्लंघन के इस खेल पर यहां के प्रबंधक से नवदुनिया संवाददाता ने ग्राहक बनकर बात की, तो मैनेजर ने कहा कि रात 11 बजे तक डीजे बजाने की अनुमति है, लेकिन आपकी पार्टी में रौनक लाने के लिए एक बजे के बाद भी गाना बजाया जाएगा। संवाददाता ने शनिवार को 30 लोगों की पार्टी के लिए रिसार्ट मालिक को भोजन की व्यवस्था करने को कहा था।
कुछ यूं चला बातचीत का सिलसिला
संवाददाता : रात में हम लोग कब तक पार्टी कर सकते हैं?
रिसार्ट प्रबंधक : रात 12 बजे तक आप पार्टी कर सकते हैं।
संवाददाता : 12 के बाद नहीं हो पाएगा क्या?
रिसार्ट प्रबंधक : इससे लेट नहीं हो पाएगा।
संवाददाता : क्यों?
रिसार्ट प्रबंधक : ज्यादा से ज्यादा 12.30 तक और खाना आपको 12 तक ही खाना पड़ेगा।
संवाददाता : खाना तो हम खा ही लेंगे, लेकिन यदि कोई रुकना चाहे तो…?
रिसार्ट प्रबंधक : हां, आप रुक तो सकते हैं।
संवाददाता : कब तक रुक सकते हैं?
रिसार्ट प्रबंधक : एक बजे तक तो आप रुक सकते हैं।
संवाददाता : थोड़ा गाना वाना बढ़िया बजता रहे रात में,
रिसार्ट प्रबंधक : शनिवार को तो डीजे नाइट रहती ही है।
संवाददाता : डीजे नाइट कब तक रहती है?
रिसार्ट प्रबंधक : रात में 11.30 बजे तक डीजे नाइट रहती है।
रिसार्ट में हम लोग 10.30 बजे के बाद म्यूजिक बंद कर देते हैं। सारा स्टाफ ही 11 बजे के बाद यहां से चला जाता है। पिछले दो सप्ताह की सीसीटीवी फुटेज आप चेक कर सकते हैं। हम किसी भी तरह के नियमों को नहीं तोड़ रहे हैं। सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
किसी भी व्यक्ति को बाघ भ्रमण क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई ऐसा कर रहा है, तो उसके खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी।