आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में सत्र 2023 24 के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु CUET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा फर्स्ट राउंड में दिनांक 20 जुलाई 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे तथा पूर्व से आवेदन कर चुके आवेदकों द्वारा CUET की अंकसूची/स्कोरकार्ड दिनांक 20 /7/2023 तक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। जिसके आधार पर प्रथम मेरिट सूची 24 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी।
इसके उपरांत 21 जुलाई से 30 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर आगामी मेरिट सूचियां जारी की जाएंगी।
विस्तृत प्रवेश विवरण समय सारणी हेतु बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें।