आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते काफी वक्त से विवादों में घिरा हुआ है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई तरह के आरोप लगाने के बाद एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने अब उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।

शो में रोशन भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर ने कहा कि शो की प्रोडक्शन टीम कभी उनके कॉस्ट्यूम्स तक नहीं धुलवाती थी। जेनिफर के मुताबिक कई एक्टर्स 20 दिनों तक बिना धुले एक ही कॉस्ट्यूम पहनने के लिए मजबूर थे।

चाइल्ड आर्टिस्ट खुद अरेंज करते थे अपने कॉस्ट्यूम

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि हम पूरे दिन एक ही कॉस्ट्यूम में शूट करते थे जिसमें से बदबू आती थी। हम 20 दिनों तक सेम कॉस्ट्यूम पहनकर शूटिंग करते थे जिसे प्रोडक्शन हाउस वाले धुलवाते भी नहीं थे।

कुछ चुनिंदा एक्टर्स थे जिनके कॉस्ट्यूम टीम धुलवाती थी पर बाकी कलाकारों को अपने कपड़े कुछ ही ड्राय करने पड़ते थे। सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट को तो कभी कॉस्ट्यूम दिए ही नहीं जाते थे। वो अपने कपड़े खुद ही अरेंज करते थे।

पानी और खाने के लिए भी जूझना पड़ता था

इतना ही नहीं जेनिफर ने इस इंटरव्यू में कुछ और खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘सेट पर खाने और पानी जैसी बेसिक जरूरतों के लिए भी हमें परेशान होना पड़ता था। हमें सिर्फ इंतजार ही नहीं करना पड़ता था बल्कि कई बार एक पानी की बोतल के लिए भीख भी मांगनी पड़ती थी क्योंकि सेट पर कुछ ही बोतल अवेलेबल होती थीं।

बिस्किट का पैकेट भी सेट पर बड़ी मुश्किल से मिलता था। कई एपिसोड तो मैंने अपनी खुद की एसेसरीज पहनकर शूट किए हैं।’

कहते थे हमें एसी रूम देकर हम पर एहसान कर रहे हैं

वहीं सेट पर साफ-सफाई पर बात करते हुए जेनिफर ने कहा, ‘जहां पूरी दुनिया कोविड प्रिकॉशंस ले रही थी वहीं हमारे शो के सेट पर एक्टर्स के लिए कोई प्रिकॉशन नहीं लिया गया। कंडीशन इतनी खराब थी कि हमें जो वैनिटी वैन दी गई थीं उनमें कॉकरोच घूमा करते थे।

हम इस सबकी शिकायत करते थे पर कौन सुनता है? हमें कहा जाता था कि हम फिलर्स है और प्रोडक्शन हमें एसी रूम देकर हम पर एहसान कर रहा है।’

इससे पहले जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि सालों से उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव किया जा रहा था। असित उन्हें बार-बार कमरे में बुलाते थे और आपत्तिजनक मैसेज भी भेजते थे। असित की हरकतों से परेशान होकर ही जेनिफर ने शो छोड़ दिया और फिर प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा था।