आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जॉर्डन में U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रच कर भारतीय टीम नंबर वन बन गई है। पिछले 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। इसे लेकर देश में खुशी का माहौल है। पहलवानों की इस जीत पर रेसलर बजरंग पुनिया ने पोस्ट किया है कि भारतीय कुश्ती को माफिया के कब्जे से छुड़वाना ही पड़ेगा।
पिछले दस साल में पहली बार U20 महिला पहलवानों की टीम माफिया के दबाव के बिना खेलने गई और उसी में नंबर 1 बनकर लौटी। पढ़े-लिखे समाज में गुंडे माफिया की कोई जगह नहीं है। बजरंग ने अपनी पोस्ट में WFI की पूर्व कोर कमेटी पर जमकर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज करवाया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
WFI के निलंबित पर भी दी प्रतिक्रिया
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने गुरुवार (24 अगस्त) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित कर दिया। इसको लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। इस बीच पहलवानों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे दुख हुआ है।
WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले में मुख्य चेहरा रहीं साक्षी मलिक ने कहा कि ये काला दिन है। ये सब बृजभूषण सिंह के कारण हो रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है।
बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे। तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े। ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुकसान करेंगे।”
बजरंग पूनिया ने क्या कहा?
पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह की पोस्ट को शेयर किया। इसमें विजेंद्र सिंह ने लिखा कि आज का दिन भारतीय कुश्ती के लिए दुख भरा दिन है।
योगेश्वर दत्त ने बताया क्या नुकसान होगा?
लंदन ओलिंपिक 2012 के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा, भारतीयों के लिए यह दुखद खबर है और विशेषकर पहलवानों के लिए। पिछले छह सात महीनों से कुश्ती बदनाम ही हुई है, भले ही यह ट्रायल्स हों या फिर शोषण का मामला हो।