आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में मल्टीस्टारर फिल्म बागबान के बारे में बात की। इस दौरान हेमा ने बताया बागबान जैसी स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने के पीछे उनकी मां की खास भूमिका रही है। हेमा ने कहा कि वह शुरुआत में रवि चोपड़ा की इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में 4 बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं।
4 बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे.. मैं कैसे कर सकती हूं’- हेमा
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा- ‘मुझे याद है…जब रवि चोपड़ा मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। उनके जाने के बाद…मैंने कहा- 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल करने को बोल रहे हैं। मैं यह कैसे कर सकती हूं?’
मां मेरे पीछे पड़ी थीं कि यह फिल्म मैं जरूर करूं
हेमा ने आगे बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वो इस फिल्म को रिजेक्ट न करें। उन्होंने कहा- ‘तब मेरी मां बोलीं- नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा। मैंने पूछा- क्यों? इस पर मां ने कहा- इसकी कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा। वह मेरे पीछे पड़ी थीं कि यह फिल्म मैं जरूर करूं। आखिर में मैंने कहा ठीक है….मैं यह फिल्म करूंगी।’
बागबान से कमबैक करने में हिचकिचा रही थीं हेमा
हेमा ने आखिर में कहा- ‘इस फिल्म को करने से पहले मुझे लगता था कि मैंने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। मैं बहुत समय के बाद फिल्मों में काम करने जा रही थी। तो मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है।’
मां के कहने पर हेमा ने रिजेक्ट की थी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’
राज कपूर की सत्यम शिवम सुंदरम’ में शशि कपूर और जीनत अमान ने काम किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। सालों बाद हेमा मालिनी ने बताया कि यह फिल्म सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि राज कपूर जानते थे कि वो इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगी, इसके बावजूद उन्होंने हेमा को यह फिल्म ऑफर की थी।
हेमा ने बताया कि राज कपूर ने उनसे कहा- ‘यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप नहीं करोंगी। लेकिन मैं एक्साइटेड हूं और चाहता हूं कि आप यह फिल्म करें। उस वक्त मेरी मां मेरे बगल बैठी थीं, जो राज कपूर के इस ऑफर के सख्त खिलाफ थीं। यही कारण था कि हेमा ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया।’